Home जालंधर अकाली दल के पूर्व विधायक टीनू बोले- नहीं जा रहा AAP में, सभी अफवाहें

अकाली दल के पूर्व विधायक टीनू बोले- नहीं जा रहा AAP में, सभी अफवाहें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ राजनीति)

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कई बड़े चेहरे अपनी पार्टियों को छोड़ दूसरी पार्टियों में जा रहे है। इसी कड़ी में एक ओर नाम शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जालंधर की आदमपुर सीट से विधायक पवन कुमार टीनू का भी बताया जा रहा था, कई अटकलें लगाई जा रही थी की टीनू आप में शामिल होने जा रहे है। इस बीच टीनू ने साफ कर दिया है कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, यह सिर्फ अफवाह है।

पवन कुमार टीनू ने कहा- मैं किसी शादी समारोह में फगवाड़ा आया हूं, खबरें देखी कि ऐसी चर्चा चल रही है। मैं साफ करना चाहता हूँ की
किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूँ। ये सिर्फ अफवाह है। किसी ने उनसे इस बात को लेकर संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा की मेरी क्रेडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment