Sunday, November 10, 2024
Home जालंधर कपूरथला में बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप के पिता का निधन, ढिल्लों ब्रदर्स केस में हुए थे सस्पेंड

कपूरथला में बर्खास्त इंस्पेक्टर नवदीप के पिता का निधन, ढिल्लों ब्रदर्स केस में हुए थे सस्पेंड

by Doaba News Line

जालंधर ढिल्लों ब्रदर्स सुसाइड केस में सस्पेंड किये गए एस.एच.ओ. नवदीप सिंह के पिता का आज देहांत हो गया। जिसके बाद बड़ा बवाल
तब हुआ जब नवदीप ने अपने पिता का संस्कार करने से मना कर दिया। नवदीप ने अपने पिता की हुई मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है। पुलिस विभाग द्वारा उन पर की गई कार्रवाई के बाद उनके पिता डिप्रैशन में थे, जिसके चलते उनका देहांत हुआ है। नवदीप सिंह ने यह भी कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने बिना जांच किए उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया है, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सुरक्षा एवं शांति बनाये रखना पुलिस का काम है अगर पुलिस ही ऐसे करेंगी तो आम जनता का क्या होगा।

बता दें कि पिछले वर्ष अगस्त माह में कपूरथला में गोइंदवाल पुल से जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नबीर द्वारा दरिया में छलांग लगाकर सुसाइड की घटना घटी थी। जिसके बाद परिजनों के आरोप के बाद इंस्पेक्टर नवदीप सिंह, ASI बलविंदर सिंह और महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर पर मामला दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस विभाग ने इंस्पेक्टर नवदीप सिंह को बर्खास्त भी कर दिया था।

You may also like

Leave a Comment