दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: किसानों ने आज पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने की कॉल दी हुई थी। कॉल के अनुसार आज जब किसान पंजाब के अलग-अलग जगह रेलवे स्टेशनों पर ट्रैक जाम करने पहुंचे तो वहां से या तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया या फिर कई किसानों को डिटैन कर लिया गया। इसी कड़ी में जब किसान जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रैक जाम करने के लिए दकोहा फाटक पहुंचे। वहां किसानों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रोक लिया।






इस दौरान कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर किसानों और पुलिस अधिकारियों के बीच खूब बहसबाजी भी हुई। भारी पुलिस बल यहां किसानों को ट्रैक में जाने से रोकने के लिए तैनात है। पुलिस अधिकारियों ने यहां जबरदस्ती अंदर जाने की कोशिश करने वाले किसानों को पुलिस की गाड़ी में गाड़ी में बिठा लिया और वहां से गिरफ्तार कर ले गए।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह राय ने कहा कि हमने पुलिस को कहा कि हमें आगे जाने दो, हमें प्रोटेस्ट करना है। उनके अनुसार डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि हम आपको आगे नहीं जाने देंगे। हमारी गाड़ियां खड़ी हैं, यहीं पर गिरफ्तारी दे दो। हम आपको ले जाने के लिए आए हैं। किसान नेता ने कहा कि पुलिस ने उनके कई किसान नेताओं को बीती देर रात से ही घरों पर नजरबन्द कर रखा है ताकि वह ट्रैक को जाम न कर सकें।
बता दें कि आज किसानों की तरफ से फिरोजपुर, जालंधर, अमृतसर समेत कई जगह ट्रैक पर धरना दिया गया। वहीं फिरोजपुर में किसानों को ट्रैक से हटाने में लगी पुलिस की किसानों से झड़प भी हो गई। जबकि लुधियाना और जालंधर में पुलिस ने कई किसानों को डिटेन भी किया हुआ है। इसके साथ ही किसानों ने अमृतसर के देवीदास पुरी में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया और सैकड़ों की संख्या में धरना देने पहुंचे।



