Home मनोरंजन इन पाकिस्तानी ड्रामा को देख नम हो जाएंगी आंखें, अधूरी मोहब्बत की कहानी दिल छू लेगी

इन पाकिस्तानी ड्रामा को देख नम हो जाएंगी आंखें, अधूरी मोहब्बत की कहानी दिल छू लेगी

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के अलावा भारत के लोगों में भी पाकिस्तानी ड्रामा देखने का क्रेज बढ़ा हुआ है। पाकिस्तानी ड्रामा की कहानी लोगों को बेहद पसंद आने लगी है। जहां पाकिस्तानी रोमांटिक ड्रामा सुपरहिट होते हैं वहीं कई अधूरी प्रेम कहानी वाले ड्रामा भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रामे के बारे में बता रहें हैं। जो आपको बेहद पसंद आएंगे।

मेरे पास तुम हो- इस ड्रामा में हुमायूं सईद, आईजा खान और अदनान सिद्दकी ने लिड रोल निभाया है। इस ड्रामा का लास्ट एपिसोड आपको बहुत रुलाएगा। यह ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आया था। इस ड्रामा को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

कुर्बान- इस ड्रामा में बिलाल अब्बास खान और इकरा अजीज ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह भी ब्लॉकबस्टर ड्रामा साबित हुई। इस ड्रामा में गरीब लड़के और अमीर लड़की की कहानी को दिखाया गया है।

खुदा और मोहब्बत- इस ड्रामा में इकरा अजीज और फिरोज खान ने लीड रोल निभाया है। इस ड्रामा में दो लोगों की प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जो लास्ट में मर जाते हैं। इस ड्रामा को देख आप अपने आंसू को रोक नहीं पाएंगे. इस ड्रामा को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

ये दिल मेरा- ये एक साइकोलॉजी थ्रिलर ड्रामा है। इसमें अहद रज़ा मीर और सजल अली ने लीड रोल निभाया है। इसमें मर्डर-बदले और एक अधूरी मोहब्बत की कहानी को दिखाया गया है। इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।

इश्किया- इस ड्रामा में फिरोज खान और हानिया आमिर ने लीड रोल निभाया है। ड्रामा की कहानी बहुत शानदार है. यह साल 2020 में टेलीकास्ट हुआ था। इस ड्रामा को भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

खानी- इस ड्रामा में फिरोज खान और सना जावेद ने लीड रोल निभाया है। इसकी कहानी आपको जरूर पसंद आएगी। इसमें अमीर लड़के और मिडल क्लास फैमिली वाली लड़की के बीच लव स्टोरी दिखाई गई है। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

खामोशी- इस ड्रामा में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है। इसमें ज़ारा नूर अब्बास और अफ्फान वहीद ने लीड रोल निभाया है। इसकी स्टोरी बेहद शानदार है। इसे भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment