Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर भाजपा मेडिकल सेल जालंधर की कार्यकारिणी घोषित, पढ़ें पूरी खबर

भाजपा मेडिकल सेल जालंधर की कार्यकारिणी घोषित, पढ़ें पूरी खबर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/राजनीति) पूजा मेहरा

भाजपा मेडिकल सेल जालंधर की मीटिंग प्रदेश मेडिकल सेल अध्यक्ष डॉ नरेश चौहान की अध्यक्षता में भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय विजय रिजॉर्ट मकसूदां में सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व सीपीएस के.डी. भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान मेडिकल सेल जालंधर की कार्यकारिणी घोषित की गई।

जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
प्रदेश में राकेश भठेजा एवं डा.परमिंदर बजाज को प्रदेश भाजपा मेडिकल सेल का एग्जीक्यूटिव सदस्य नियुक्त किया है। नवगठित जिला मेडिकल सैल कार्यकारिणी में जिला कन्वीनर के पद पर डा पवन वशिष्ट, जिला को-कन्वीनर के पद पर संजय सहगल ,मोहित खुराना, डा आशू चोपड़ा, डा मुकेश खन्ना, डा विनीत शर्मा ,जे एस चावला, तेजिन्द्र सिंह ढींगरा और विशाल वालिया को जिला एग्जीक्यूटिव कमेटी में डा नागिन्द्र खैहरा, डा जतिन्द्र शर्मा, डा महेश जैन,देव शर्मा, राकेश कालड़ा, मनोज कालड़ा, देवेश कपूर, नरेंद्र ढींगरा, बॉबी कपूर, बृजेश शर्मा, गोविन्द सचदेवा ,पी आई भनोट को, सैल केआई टी इंचार्ज अंकुर वालिया को नियुक्त किया है।

इस अवसर पर सुशील शर्मा ने सुशील शर्मा ने इन सभी नियुक्तियों पर हार्दिक मुबारकबाद दी और कहा कि हमें केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर लेकर जाना है। इसके लिए आज से ही अपने-अपने वार्डों में एकजुट होकर पार्टी के लिए वचनबद्धता से कार्य करना है और जालंधर लोकसभा हल्के में पार्टी की विजय पताका लहराने में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करना है।

केडी भंडारी ने कहा कि पंजाब और जालंधर में भाजपा दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है,जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है क्योंकि उन्होंने पंजाब के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में भाजपा के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे।

इस अवसर पर पवन वशिष्ट ने भाजपा हाईकमान का धन्यवाद करते हुए जिला प्रधान सुशील शर्मा को विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है वो पूरी ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभायेंगे। पार्टी को पूरे शहर में मजबूत करने के लिये कार्य करेंगे और मोदी सरकार की हर योजना को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला भाजपा मेडिकल सेल सुशील रिंकू की जीत के लिए पूरे हल्के में बैठकें और जोरो से प्रचार करेगा।

You may also like

Leave a Comment