Thursday, November 14, 2024
Home क्राईम जालंधर में चुनावों के चलते आबकारी विभाग ने चलाया सर्च अभियान, अवैध शराब बरामद

जालंधर में चुनावों के चलते आबकारी विभाग ने चलाया सर्च अभियान, अवैध शराब बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर में चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते सतलुज दरिया के नजदीक गांव भोडे, संगोवाल, बुर्ज डगाडा, माओ साहिब, वेहरां, कैमवाला, बूटे दिया छन्ना, रामपुर और बाउपुर आदि गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 25520 लीटर शराब, 430 बोतल अवैध शराब, 10 लोहे के ड्रम और एल्युमीनियम के बर्तन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिए गए। तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक कमिश्नर (आबकारी) जालंधर वेस्ट रेंज नवजीत सिंह ने कहा कि डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) जालंधर जोन जालंधर की देखरेख में सुबह 7 बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस बीच सतलुज नदी के किनारे 30-35 किलोमीटर तक तलाशी की गई।

उन्होंने बताया कि कुल 25520 लीटर शराब, 430 बोतल अवैध शराब, 10 लोहे के ड्रम और एल्यूमीनियम के बर्तन बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि इनके पास से 4 चालू भट्टियां सहित 8 ड्रम बरामद किए और प्रत्येक ड्रम में करीब 40 लीटर लाहन थी, जिससे कुल करीब 320 लीटर लाहन पकड़ा गया। इसके अलावा 42 प्लास्टिक तिरपाल जब्त किए गए, जिसमें 600 लीटर प्रति के हिसाब से कुल 25,200 लीटर कचरा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि एल्युमीनियम के 4 बर्तन पकड़े गए, जिनमें करीब 80 बोतल अवैध शराब थी। उन्होंने बताया कि 2 रबर ट्यूब जब्त की गई, जिनमें करीब 350 बोतल अवैध शराब थी।

वहीं नवजीत सिंह ने बताया कि रेड पार्टी को दूर से आता देख मौके पर मौजूद लोग भाग गए। लावारिस होने के कारण बरामद सामान, अवैध शराब व बर्तनों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सर्च टीम में आबकारी अधिकारी सुनील गुप्ता, सरवन सिंह, जसपाल सिंह, अनिल कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर साहिल रंगा और आबकारी पुलिस स्टाफ शामिल था।

You may also like

Leave a Comment