दोआबा न्यूज़लाइन


बॉलीवुड: मनोरंजन जगत से अभी-अभी एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार वेटरन निर्माता, निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार का आज दोपहर निधन हो गया है। एक्टर के निधन की खबर से समस्त मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को धीरज कुमार को तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।


जानकारी के अनुसार धीरज कुमार ने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके बाद इन तीनों विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की। धीरज कुमार ने 1970 से 1985 तक हिंदी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह में काम किया था।
बताए चलें कि बॉलीवुड में काम करने के बाद धीरज कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस Creative Eye Ltd की शुरआत की। जिसके बैनर तले धीरज शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कदम रखा। जहां उन्होंने टीवी इंडस्ट्री बेहतरीन टीवी शो जैसे- ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां और इश्क सुबहान अल्लाह प्रोड्यूस किए।