Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम CIA और गैंगस्टरों में मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, क्रॉस फायरिंग में 1 को लगी गोली

CIA और गैंगस्टरों में मुठभेड़, 2 गिरफ्तार, क्रॉस फायरिंग में 1 को लगी गोली

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (तरनतारन/क्राइम)

गैंगस्टरों के खिलाफ छेड़ी मुहीम के तहत अमृतसर के बाद अब तरनतारन में आज गैगस्टरों का एनकाउंटर किया गया है। तरनतारन पुलिस की सीआईए स्टाफ टीम और गैंगस्टर के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस बीच गैंगस्टर चरणजीत उर्फ ​​राजू और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर राजू को गोली लगी, जिसको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार तरनतारन के एमाखुरस इलाके में सीआईए ने नाकाबंदी की थी। नाकेबंदी दौरान राजू और उसका साथी दोनों मोटरसाइकल पर आ रहे थे, पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की, इसी बीच पुलिस और गैंगस्टरों में क्रॉस फायरिंग शुरू हुई। जिसके बाद दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान पुलिस की गोलियों से गैंगस्टर राजू घायल हो गया।

बताते चले कि चरणजीत उर्फ ​​राजू गांव संघा का रहने वाला है। पुलिस को राजू की लंबे समय से तलाश थी, क्योंकि चार महीने पहले एक बड़ी बैक डकैती में इसका हाथ था। काफी समय से राजू फरार भी चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह गैंगस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता था ।

You may also like

Leave a Comment