दोआबा न्यूज़लाईन: (लुधियाना)
पंजाब के लुधियाना में सट्टेबाजी के शिकार एक बुजुर्ग़ दम्पति ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर बैठकर धरना लगाया और वहां जमकर हंगामा किया। हैबोवाल निवासी सतविंदर सिंह का कहना है कि कुछ महीने पहले उसके बेटे कमलजीत सिंह से सट्टेबाजों ने धोखे से अपने जाल में फंसा कर 45 लाख रुपए ठगे थे। लेकिन अब वह बेटे से 18 लाख ओर मांग रहे हैं। जिसके बाद पीड़ित ने उनके ठिकाने पर पुलिस की रैड करवाकर सट्टेबाजों को पकड़ा दिया। अब रंजिशन आरोपी लगातार पीड़ित और उसके परिवार को जान से मरने की धमकियां दे रहे हैं।
वहीं पीड़ित सतविंदर सिंह का आरोप है कि इस बात की शिकायत उन्होंने सभी थानों और सीपी दफ्तरों में की, लेकिन कंही भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं दफ्तर के हंगामा होता देख पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस मुलाजिमों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को समझने की लाख कोशिशें की गई, लेकिन वह धरना देने पर अड़े रहे। फिर कहीं जाकर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर बुजुर्ग दंपती को वहां से उठया।