Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम आपसी विवाद के चलते एक ने दूसरे को मारी गोली, बाल-बाल बचा युवक

आपसी विवाद के चलते एक ने दूसरे को मारी गोली, बाल-बाल बचा युवक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (हिमाचल प्रदेश/क्राइम)

हिमाचल की राजधानी शिमला के ननखड़ी में बीती रात दो युवकों में आपसी विवाद के चलते एक ने दूसरे पर गोली चला दी। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वे रात को सेब के बगीचे से काम करके घर लौट रहा था। उसी दौरान गांव के युवक हरपाल ने जान से मारने के इरादे से उसपर गोली चला दी। लेकिन गनीमत यह रही की गोली उसको नहीं लगी और उसके पास से निकल गई। पीड़ित युवक की पहचान ननखड़ी के बनौला गांव के मोहित कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बाद इसकी शिकायत पीड़ित ने तुरंत पुलिस थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 307 और धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम जगह-जगह आरोपी की तलाश कर रही है।

You may also like

Leave a Comment