Thursday, September 19, 2024
Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में भारी बारिश के कारण सड़कों और घरों में भरा पानी, 5 जिलों में बाढ़ व भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल में भारी बारिश के कारण सड़कों और घरों में भरा पानी, 5 जिलों में बाढ़ व भारी बारिश का अलर्ट जारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

हिमाचल प्रदेश : मानसून सीजन में मौसम विभाग की और से कड़ी चेतावनी दी जाती है। इसी कड़ी में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी के बीच कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। कांगड़ा और हमीरपुर जिला में तड़के सुबह साढ़े चार बजे से ही भारी बारिश हो रही है।

कांगड़ा बस अड्डा में पूरी तरह से पानी भर गया है। बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र में सुबह से ही बारिश लगातार हो रही है। हमीरपुर ​जिला के सुजानपुर में भी भारी बारिश के बाद क्षेत्र में 20 से ज्यादा सड़कें भी बंद पड़ी है। शिमला में सुबह के वक्त दो-ढाई घंटे भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है। IMD ने शिमला, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में अचानक बाढ़ आने का अलर्ट भी जारी किया है। इसे देखते हुए सरकार ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

You may also like

Leave a Comment