दोआबा न्यूजलाइन


देश /विदेश : महानगर के केयरबेस्ट सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रमन चावला को यूरोप की प्रतिष्ठत संस्था कार्डियोवैस्कुलर एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ यूरोप (CIRSE ) ने गेस्ट लेक्चरर के तौर पर आमंत्रित किया गया। बता दें कि इस संस्था का गठन 1985 में हुआ था और इसका मुख्या दफ्तर वियना (ऑस्ट्रिया ) में है। इस संस्था के साथ 4200 से अधिक विशेषज्ञ जुड़े हुए हैं। इन विशेषज्ञों के साथ यह संस्था नवाचारों और उपचार परिणामों के लिए कार्यरत है।



कौन है डॉ रमन चावला
डॉ रमन चावला जालंधर के केयरबेस्ट सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवं मुख्या हृदय रोग विशेषज्ञ है। जिनको इस क्षेत्र में 30 सालों से अधिक का अनुभव है। डॉ रमन चावला एक अनुभवी एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं। डॉ रमन चावला ने नार्थ इंडिया के शुरुआती कार्डियोलॉजी केंद्रों में से एक की स्थापना और संचालन में मुख्या भूमिका निभाई है।
डॉ रमन चावला अब तक 2 लाख से अधिक ह्रदय रोगियों का सफल इलाज कर चुके हैं। 45000 से अधिक इनवेसिव प्रक्रियाएं कर चुके हैं और डेड लाख से अधिक नॉन – इनवेसिव प्रक्रियाएं कर चुके हैं। डॉ रमन चावला प्राइमरी एंजियोप्लासटी के भी माहिर हैं। डॉ रमन चावला को प्रोस्टेट ,यूटेराइन एवं ब्रोंकियल आर्टरी एम्बोलाइजेशन, वेनस इंटरवेंशन ,डे केयर कैथ ,और रेडियल लाउंज जैसी नवीनतम तकनीकों में महारत शामिल हैं।
डॉ रमन चावला की उप्लब्ध्दीयां
डॉ रमन चावला को पदमश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चूका है। उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 50 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है। जिनमें यूरोपीय मंच भी शामिल हैं। इसमें जिक्रयोग यह है कि CIRSE सम्मेलन में भारत से केवल एकमात्र कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ रमन चावला को ही आमंत्रित किया गया। उन्होंने इंटरवेंशनल प्रक्रियाओं के दौरान स्ट्रोक की रोकथाम और प्रबंधन पर वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे कैरोटिड आर्टरी के इंटरवेंशन से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं और जटिलताओं को कैसे रोका जा सकता है।
गौरतलब है कि डॉ रमन चावला का लेक्चर न केवल भारत को गौरान्वित करता है ,बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय विशेषज्ञता को भी दर्शाता है।