Friday, August 15, 2025
Home जालंधर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी एवं ग्रामीण द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत निकाला कैंडल मार्च

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी एवं ग्रामीण द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत निकाला कैंडल मार्च

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जिला कांग्रेस कमेटी शहरी एवं ग्रामीण द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर पहुंचे कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर भाजपा सरकार एवं चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग मोदी सरकार के साथ मिलकर फर्जी वोटों का प्रयोग कर भाजपा को लाभ पहुंचाने में लगा हुआ है। जिसका खुलासा राहुल गांधी ने किया और सारी धोखाधड़ी को सबके सामने लाया। मोदी सरकार इसी प्रकार वोट चोरी करके विभिन्न राज्यों में अपना राज स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मोदी सरकार से हाथ मिलाकर इस प्रकार खुलेआम लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। ऐसा करके मोदी सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा डाल रही है। इस अवसर पर रविंदर दलवी, सह-प्रभारी पंजाब कांग्रेस सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, राणा गुरजीत सिंह, पूर्व मंत्री पंजाब, परगट सिंह, विधायक और पूर्व मंत्री पंजाब, अवतार सिंह जूनियर, बावा हेनरी, विधायक, हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, विधायक और जिला अध्यक्ष ग्रामीण, राजिंदर बेरी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी, सुखविंदर सिंह कोटली, विधायक आदमपुर, राजिंदर सिंह, पूर्व एसएसपी, हल्का प्रभारी करतारपुर, सुरिंदर कौर, हल्का प्रभारी जालंधर पश्चिम, नवजोत दहिया, हल्का प्रभारी नकोदर, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, पवन कुमार, मनोज कुमार, मनु वड़िंग, अश्वन भल्ला, रणदीप सिंह, लक्की संधू, कंचन ठाकुर, रेनू सेठ, जसलीन सेठी, ब्रह्म देव सहोता, परमजीत पम्मा, विकास तलवार, रविंदर लाडी, रोहन चड्ढा, नरेश वर्मा, निशांत घई, नवदीप जरेवाल, परमजीत बल, प्रेम सैनी, सतपाल राय, अंगद दत्ता, जतिंदर जोनी, अतुल चड्ढा, मंगा सिंह मुधर, जगदीप सोनू संधर करण कौशल, प्रेम नाथ, दर्शन पहलवान, विद्यान सागर, हरमीत सिंह, हरजोध सिंह जोधा, शिवम पाठक, राज कुमार राजू, दीपक शर्मा मोना, रशपाल जाखू, जालंधर शहरी और ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, सेल अध्यक्ष, पार्षद और पूर्व पार्षद मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment