Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर आगामी लोकसभा चुनाव: डिप्टी कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का किया दौरा

आगामी लोकसभा चुनाव: डिप्टी कमिश्नर ने स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का किया दौरा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)

जालंधर : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का दौरा करते प्रबंधों का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्नर ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन और सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित सरकारी आर्टस एवं स्पोर्टस कालेज, स्टेट पटवार स्कूल, डायरैक्टर लैंड रिकार्ड, सरकारी स्पोर्टस स्कूल का दौरा किया, जहां लोकसभा क्षेत्र जांलधर के तहत 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे है। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्रों पर भारतीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री सारंगल ने कहा कि जिले में मतदान खत्म होने के बाद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से ई.वी.एम. और वी.वी.एमज. पैट्स यहीं स्ट्रांग रूम में रखी जाएगा, जिसे गिनती के दिन मतगणना केंद्रों पर लाया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा पहले ही प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया उचित ढंग से संपन्न हो सके। इस मौके पर सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव तहसीलदार राकेश कानूनगो आदि भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment