Friday, November 29, 2024
Home जानकारी Daily Horoscope : आज का दिन कैसा रेहगा , पढ़ें आज का राशिफल

Daily Horoscope : आज का दिन कैसा रेहगा , पढ़ें आज का राशिफल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

मेष (Aries)
आज आप अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. अन्यथा परिवार में अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आया विघ्न किसी परिजन के सहयोग से दूर हो जाएगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी.

उपाय :-आज सरस्वती वंदना का पाठ करें.

वृषभ (Tauras)
आज का दिन आपके लिए सामान्य सुख एवं उन्नतिकारक रहेगा. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय ले. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक जागरूक रहे. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे.

उपाय :-आज काले तिल पानी में डालकर स्नान करें.

मिथुन (Gemini)
आज आपको अपना काम धंधा छोड़कर मौज मस्ती में लगे रहेंगे. भोग विलास में अत्यधिक रुचि रहेगी. कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है. व्यापार में आप अपना कार्य दूसरों के भरोसे छोड़ने की आदत बनी रहेगी. आप अपने महत्वपूर्ण कार्य को सावधानी से करें. अन्यथा बना काम बिगड़ जाएगा.

उपाय :- आज भगवान श्री गणेश जी को दूब घास और मोदक अर्पित करें और आरती करें.

कर्क (Cancer)
आज नए मित्रों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. नौकर चाकर वाहन का सुख बढ़ेगा.

उपाय :-आज ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

सिंह (Leo)
विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग है. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. आपके व्यापार में नए सहयोगी उन्नति कारक सिद्ध होंगे. उद्योग में आ रही बाधा शासन सत्ता के सहयोग से दूर होगी.

उपाय :-आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए शुभ दायक एवं सफलता दायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय लें. विरोधी पक्ष के समक्ष अपनी गुप्त नीतियों का खुलासा न होने दे. सामाजिक क्रियाकलापों के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी.

उपाय :-आज श्री हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. बजरंग बाण का पाठ करें.

तुला (Libra)
आज माता अकारण नाराज़ हो सकती है. अथवा उसे दूर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में सुख सुविधा में कमी रहेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यर्थ व्यवधान आ सकता है. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा में किसी साथी से निकटता बढ़ेगी.

उपाय :-आज शनि मंत्र का 21 बार जाप करें. पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

वृश्चिक (Scorpio)
आज आपको किसी अन्य की विवाद में अथवा झगड़े में पड़ने से बचना चाहिए. अन्यथा आपका अकारण अपमान हो सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अपने विचारों व निर्णय पर स्थिर रहे. यही आपके लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में आय और व्यय दोनों की सामान्यता रहेगी.

उपाय :-आज हनुमान जी के मंदिर में तीन कोने वाला लाल झंडा लगाए.

धनु (Saggitarius)
आज किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. व्यापार में नए साझेदार बनने से उन्नति होगी. पैतृक धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में न जाने दें. कोर्ट कचहरी में जाने से रोके और उसे परिजनों की मदद से कोर्ट के बाहर ही निपटने की कोशिश करें.

उपाय :-आज चंद्र मंत्र का मंत्र मोती की माला पर 21 बार जपे.

मकर(Capricorn)
आज कारोबार मे सरकारी सहयोग प्राप्त होगा. आपको शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. रोजगार की तलाश पूरी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने के संकेत है. कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरतें.

उपाय :-आज श्री हनुमान जी को गुड और चूरमे का भोग लगाएं.

कुंभ (Aqarius)
आज कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिससे आपका वर्चस्व बढ़ेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. नौकरी में आपको मनचाहा पद व मनचाहा कार्य करने को मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में अभिरुचि लेगा.

उपाय :-आज बृहस्पति मंत्र का 108 बार हल्दी की माला पर जाप करें.

मीन (Pisces)
आपकी सजने संवरने में अधिक रुचि रहेगी. सुख सुविधा में वृद्धि होगी. व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. नवीन वस्त्र और उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन होगा. यकायक यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

उपाय :-आज पंचगव्य से स्नान करें.

एस्ट्रोलॉजर,रितिका मरवाहा मोबाइल नंबर 8837642809 ,7953504195

You may also like

Leave a Comment