Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर Daily Horoscope : जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारे, उपाय सहित पढ़ें राशिफल

Daily Horoscope : जानें क्या कहते हैं आज आपके सितारे, उपाय सहित पढ़ें राशिफल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

मेष (Aries)
आज पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. आप समझ में अपना स्थान बनाने में सफल होंगे. लंबी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं.

उपाय :- उगते हुए सूर्य को जल में अक्षत, रोली, गुड़ डालकर अर्घ्य दें.

वृषभ (Taurus)
आज आप सुस्ती एवं आलस्य के शिकार हो सकते हैं. आपको सुस्ती एवं आलस्य से बचना होगा. चुस्ती एवं स्फूर्ति के साथ अपने कार्य पर पूरे मनोयोग से ध्यान देना होगा. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ रहेगी. किसी लंबी दूरी की यात्रा व विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

उपाय :- आज शुक्र देव की पूजा करें. बर्फी का भोग लगाएं.

मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अधिक लाभ व शांति कारक रहेगा. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता वश महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय न ले. क्रोध पर नियंत्रण रखें. कार्यक्षेत्र में सामान्य उतार-चढाव बना रहेगा. अपने व्यक्तित्व में सुधार करें.

उपाय :- आज श्री गणेश जी को गन्ने का भोग लगाएं.

कर्क (Cancer)
आज दिन की शुरुआत शुभ समाचार के साथ होगी. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन में रुचि रहेगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होने का शुभ संदेश प्राप्त होगा. राजनीति में आपको मनचाहा पद प्राप्त होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.

उपाय :- मंगल मंत्र का मूंगे की माला पर 108 बार जाप करें.

सिंह (Leo)
आज आपकी कोई पुरानी इच्छा पूर्ण होगी. अपने व्यापार में ध्यान दें. व्यापार में गतिरोध आने से मन खिन्न हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग अध्याय संबंधी समस्या से परेशान हो सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में उतार चढ़ाव रहेगा.

उपाय :- आज परिवार में प्रत्येक सदस्य से बराबर धन एकत्र कर 100 गायों को भोजन कराएं.

कन्या (Virgo)
आज राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अधिक भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. भाषण देते समय अपनी वाणी का विशेष ध्यान रखें. बनी बात बिगड़ सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी को स्वयं उठाएं. अन्यथा किसी को जिम्मेदारी देने से बना काम बिगड़ सकता है.

उपाय :- आज शुक्र देव का श्वेत पुष्प हाथ में लेकर पूजन करें. गुलाब का इत्र लगाएं.

तुला (Libra)
आज दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार के साथ होगी. राजनीति में मित्रों, परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को कोई विशेष सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे.

उपाय :- आज लाल चंदन पानी में डालकर स्नान करें.

वृश्चिक (Scorpio)
आज अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. अधिक भावुकता में कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें. लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. राजनीति के क्षेत्र में लगे लोगों को परिश्रम करना पड़ेगा. छोटी छोटी यात्रा के योग बनेंगे. व्यस्तता में वृद्धि होगी.

उपाय :- आज चने की दाल तथा हल्दी दक्षिणा सहित मंदिर में दान करें.

धनु (Sagittarius)
आज महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयम पूर्वक आचरण करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरते. कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम के बावजूद इस अनुपात में अच्छा फल प्राप्त नहीं होगा.

उपाय :- आज गुड़, गेहूं ,तांबे के बर्तन आदि का दान करें.

मकर (Capricorn)
आज कार्य क्षेत्र में कुछ तनाव एवं असुविधा होगी. अधिक तर्क वितर्क से बचने का हर संभव प्रयास करें. नौकरी में कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचकर आपको परेशान करने का प्रयास करेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बोली भाषा को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

उपाय :- दीन दुखियों व असहाय लोगों की सेवा एवं सहायता करें.

कुंभ (Aquarius)
आज शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. कारावास से मुक्त होंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगा. राजनीतिक विरोधी परास्त होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारी की निकटता का लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

उपाय :- स्त्री जाति का सम्मान करें.

मीन (Pisces)
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में अपेक्षित आय ना होने से तनाव एवं चिंता रहेगी. गृहस्थ जीवन में किसी के बहकावे में आकर कलह एवं उत्पात कर सकते है. बैंक में जमा पूंजी में से निकाल कर खर्च करेंगे.

उपाय :- ॐ नारायणाय सुरसिंहाय नमः मंत्र का तुलसी माला पर 108 बार जाप करें.

You may also like

Leave a Comment