Saturday, January 18, 2025
Home खेल क्रिकेटर रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता ,पत्त्नी ने बेटे को दिया जन्म

क्रिकेटर रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता ,पत्त्नी ने बेटे को दिया जन्म

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

मुंबई : Cricketer Rohit Sharma becomes father for the second time, wife gives birth to a son भारतीय टेस्ट और बनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर बेटे ने जन्म लिया है। जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा की पत्त्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें पिछले कई दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स आ रही थीं कि रोहित शर्मा के घर जल्द ही खुशख़बरी आने वाली है। बता दें कि रोहित शर्मा और रितिका का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले इनके यहाँ एक बेटी है।

सूत्रों के अनुसार शर्मा फैमली में दूसरे बच्चे ने 15 नवंबर शुक्रवार को जन्म लिया है। लेकिन यहाँ यह भी बताते चलें कि रोहित शर्मा या रितिका की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का नेतृत्व करने वाले है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन रोहित शर्मा अभी तक भारत में ही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुडेंगें। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब रोहित शर्मा अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं और पहले टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जायेंगें। लेकिन अभी हमें इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना होगा।

You may also like

Leave a Comment