Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर CP स्वपन शर्मा का बड़ा Action, इतने कर्मचारी किए एक साथ SUSPEND

CP स्वपन शर्मा का बड़ा Action, इतने कर्मचारी किए एक साथ SUSPEND

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/क्राइम) करण शर्मा

शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने और ट्रैफिक आदि कई समस्याओं को लेकर जालंधर के CP स्वप्न शर्मा ने कई सख्त कदम उठाए हैं। अब CP स्वपन शर्मा को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि उन्होंने नौकरी में अनुशासनहीनता के चलते 1 महिला सहित 6 पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि जिन 6 पुलिस मुलाजिमों को बर्खास्त किया गया है उनमें से एक के खिलाफ डयूटी से लगातार गैर हाजिर चलने का आरोप है। जबकि 5 अन्य कर्मचारी पर आरोप है कि वे एक्स इंडिया लीव पर पर कैनेडा व आस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन अपनी छुट्टी खत्म होने के बाद निर्धारित समय पर वापस नहीं आए।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने का फैसला विभाग ने पूरा जांच परख कर लिया है। जिसके बाद ही इन अधिकारियों पर पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित नियमों की पालना न करने में दोषी पाए जाने पर यह एक्शन लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment