Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर CP स्वप्न शर्मा ने किए इन 2 SHO और 4 चौकी इंचार्ज के तबादले, देखे List…

CP स्वप्न शर्मा ने किए इन 2 SHO और 4 चौकी इंचार्ज के तबादले, देखे List…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर)

पंजाब के जालंधर में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर रोक लगाने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने विभाग में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने आज शनिवार को 2 थानों के SHO और 4 चौकी इंचार्जों के ट्रांसफर आर्डर जारी किए हैं। इन तबादलों के चलते पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह सेखों को थाना भार्गव कैंप की बागडोर सौंप दी गई है। जबकि मेजर सिंह को फिर से बस स्टैंड चौकी इंचार्ज लगाया गया है।

वहीं इन निर्देशों के अनुसार थाना-4 में बतौर नए एसएचओ हरदेव सिंह को लगाया गया है। बता दें कि हरदेव सिंह इससे पहले थाना भार्गव कैंप के इंचार्ज थे। बाकि किए गए तबादलों की निचे एक लिस्ट जारी की गई है।

You may also like

Leave a Comment