Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम गौ तस्करों के ट्रक से गिरा गाय का बच्चा, मौके पर मौत, हिंदू संगठनों में भारी रोष

गौ तस्करों के ट्रक से गिरा गाय का बच्चा, मौके पर मौत, हिंदू संगठनों में भारी रोष

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन ( जालंधर/क्राइम)

(पूजा मेहरा) जालंधर के बस्ती बाबा खेल से बीते दिन एक मामला सामने आया है जहां गौ माताओं को लेकर जा रहे ट्रक से एक बछड़ा गिर गया। जिसमें बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना थाने के बाहर ही देखने को मिली। इस घटना से हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि थाने के सामने गौ माता से भरे राजस्थान नम्बर के ट्रक से गौ माता का बच्चा गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से मौक़े से ट्रक चालक फरार हो गया।

इस संबंधी हिंदू संगठनों ने कहा कि गौ माता की तस्करी काफी समय से हो रही है। पहले भी कई बार राजस्थान नंबर के जम्मू की ओर ले जाने वाले गौ तस्करों के ट्रकों को पकड़ा गया है, लेकिन उसके बावजूद फिर से राजस्थान नंबर के ट्रकों में गौ माता की तस्करी जारी है। गौ रक्षकों का कहना है कि अगर जल्द ही इन मामलों में नकेल न कसी गई तो आने वाले समय में बड़े स्तर पर रोष प्रदर्शन हो सकते हैं। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

You may also like

Leave a Comment