दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/राजनीति)
नई दिल्ली: मंगलवार को केजरीवाल सरकार को दो-दो झटके लगे हैं। एक तो केजरीवाल की जमानत बढ़ाने को लगाई गई अपील पर कोर्ट ने तुंरत सुनवाई करने से मना कर दिया और दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी को कोर्ट ने समन भेज कर 29 जून को कोर्ट में पेश होने को बुलाया है।
क्यों भेजा कोर्ट ने आतिशी को समन, क्या है मामला
दरअसल, प्रवीण शंकर कपूर जोकि दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख है, उनके द्वारा दायर मानहानि मामले में कोर्ट ने आतिशी को समन भेजा है। प्रवीण शंकर कपूर का आरोप है कि आतिशी ने भाजपा पर आप विधायकों को तोड़ने का बेबुनियाद आरोप लगाया है। इसे लेकर प्रवीण शंकर ने मंत्री आतिशी पर मानहानि का केस किया है। अब दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को 29 जून को कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाया है।