दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : महानगर में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। शहर में कहीं पर 3 फीट पानी तो कहीं पर 4 फीट पानी भरा हुआ है। लगातार बारिश होने के चलते सड़कों पर बड़े -बड़े गढ़े बन गए हैं ,जिससे दो पहिया चालकों के लिए परेशानी हो रही है। अगर मौसम विभाग की मानें तो अभी दो – तीन दिन और बारिश से राहत नहीं मिलने बाली है। लेकिन बारिश के चलते लोगों के घरों में 2 -3 फीट तक पानी भर चूका है।


अगर बात करें प्रशाशन की ,तो प्रशाशन अपनी तरफ से पानी की निकासी के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। आज सुबह -सुबह ही जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने शहर का दौरा किया और कहा कि शहर के जिन इलाकों में पानी भरा हुआ है ,जल्द ही पानी की निकासी करवाकर उनको राहत दिलवाई जाएगी।

दूसरी तरफ अगर बात करें , तो हिमाचल में भी लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। क्योंकि हिमाचल में बरसात के कारण डेमों में बढ रहे जलस्तर से गेट खोलने से पानी पंजाब में सतलुज ,ब्यास और रावी नदी से होते हुए , पंजाब के ग्रामीण इलाकों में आने से ग्रामीण इलाकों में अफरा -तफरी मची हुई है। लोगों को अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।