Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर कांग्रेस हिन्दुओं को हिंसक और AAP जनरल समाज पर दर्ज करवा रही है झूठे मुकदमे-अशोक हिक्की

कांग्रेस हिन्दुओं को हिंसक और AAP जनरल समाज पर दर्ज करवा रही है झूठे मुकदमे-अशोक हिक्की

by Doaba News Line

कहा- हिन्दुओं को टारगेट करने में जुटे आप और कांग्रेस वाले

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: कांग्रस के सांसद राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में हिंदुओ को हिंसक बोलने और जालंधर वेस्ट उपचुनाव में भाजपा नेता योगेश मल्होत्रा पर मुक़दमा दर्ज होने के बाद भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने पंजाब सरकार एवं कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हिन्दुओं को हिंसक बोलकर संपूर्ण हिंदू समाज को अपमानित बदनाम करने का काम कर रही है। जिसको लेकर हिंदू समाज में रोष बढ़ता जा रहा है, क्यूंकि सारे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की घटिया बयानबाजी पर चुपी साद कर बैठे हैं। सरीन ने बताया कि आप सरकार अपनी हार होती देख जनरल समाज पर झूठे एस.सी एक्ट के मुकदमे, दुकानदारों पर जी.एस.टी इंस्पेक्शन के मामले दर्ज करवा रही है। जिसको लेकर हर वर्ग के लोग, व्यापारी, इंडस्ट्रियलिस्ट, रेहडी फड़ी वाले सभी परेशान हैं।

बोले-जालंधर वेस्ट की जनता कांग्रेस और AAP की सरकारी धक्केशाही का जवाब वोट से देगी

वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिन्दुओं को हिंसक बोलने का जवाब जालंधर वेस्ट विधानसभा में वोट की चोट देकर देंगे। क्यूंकि अब भाजपा विरोधी राजनीतिक दल हिन्दुओं को टारगेट करने में जुटे हुए हैं। इसीलिए आप और कांग्रेस वाले सभी नेता गली-गली जाकर उनको दबाने में जुटे हुए हैं। सरीन ने वेस्ट के सभी लोगों से अपील करते हुए बोला कि सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर पार्षदों पर दबाव बनाने वाले भगवंत मान धक्केशाही के बल पर चुनाव नहीं जीत सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment