Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर जालंधर : कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी फिर भड़के, कहा- “आप” और बीजेपी दोनों एक जैसे

जालंधर : कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी फिर भड़के, कहा- “आप” और बीजेपी दोनों एक जैसे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़ लाईन ( जालंधर/ राजनीति)

जालंधर : लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस उम्मीदवार चरनजीत सिंह चन्नी ने अहम प्रेस कॉफ्रेंस की। बीती दिन चन्नी ने मेनिफेस्टो को एलान करने की बात की थी लेकिन आज भी मेनिफेस्टो जारी नही किया गया।

इस दौरान चन्नी ने कहाकि बीते दिन सीनियर पत्रकार और संपादक पर मामला दर्ज किए जाने के कारण मेनिफेस्टो को आज जारी नहीं किया जा रहा है। चन्नी ने कहा कि जालंधर पत्रकारों के हब से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि इस महकमें के वह मंत्री रह चुके है। उन्होंने कहा कि बरजिंदर हमदर्द इस मामले में कहीं है ही नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से उन्हें परेशान किया जा रहा है। चन्नी ने कहाकि वह बरजिंदर हमदर्द पर मामला दर्ज किए जाने को लेकर बीते दिन रोष मार्च निकाला जा रहा था। चन्नी ने आरोप लगाया हैकि जांलधर का माहौल खराब करने को लेकर बीते दिन निकाले जा रहे रोष मार्च को लेकर एक सरकारी बस पर हमला करते हुए तोड़फोड़ कर दी गई। उन्होंने कहा कि पहले भी चुनाव होते रहे है, लेकिन ऐसी हरकत करना निंदनीय है। चन्नी ने कहा कि इस हमले में भाजपा का हाथ भी हो सकता है। चन्नी ने कहाकि आप और बीजेपी दोनों एक जैसे ही काम कर रही है। उन्होंने कहाकि भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, वहीं आप सरकार भी विजिलेंस का इस्तेमाल करके पत्रकारों को दबाने का काम कर रही है।

You may also like

Leave a Comment