Monday, September 8, 2025
Home जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कासो अभियान के तहत सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च ऑपरेशन, डॉग स्क्वायड की टीम भी रही मौजूद

कमिश्नरेट पुलिस ने कासो अभियान के तहत सिटी रेलवे स्टेशन पर चलाया सर्च ऑपरेशन, डॉग स्क्वायड की टीम भी रही मौजूद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा काफी समय से शहर में अलग-अलग जगहों पर कासो अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसीपी नार्थ अमरनाथ, एसएचओ डिवीज़न नंबर -3 ने अपनी पुलिस टीम के साथ पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के दिशा निर्देशानुसार जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर कासो अभियान के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान दौरान पुलिस ने स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की और शक्की व्यक्तियों को रोककर उनके सामान की भी तलाशी ली। पुलिस टीम द्वारा स्टेशन के हर कोने कोने और चप्पे-चप्पे की तलाशी भी ली गई, ताकि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु न छुपी हो। इस दौरान पुलिस के डॉग स्क्वॉड ने लोगों की लावारिस वस्तुओं व प्लेटफार्म पर रखें पार्सलों को चेक किया।

इस दौरान जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ अमरनाथ ने बताया कि जालन्धर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के आदेशों पर शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर आज स्टेशन पर चेकिंग की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस आने वाला है जिसके चलते भी शहर में सुरक्षाव्यवस्था कड़ी की जा रही है। जिसके चलते यह विशेष चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment