दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/शहर)
जालंधर: जालंधर लोकसभा आरक्षित सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
इस संबंध में जिला चुनाव पदाधिकारी कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र जालंधर के लिए नामांकन पत्र 14 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि 10 मई को छुट्टी के दिन भी प्रत्याशियों से नामांकन पत्र लिए जाएंगे जबकि 11 व 12 मई को दूसरे शनिवार व रविवार को छुट्टी रहेगी और उस दौरान कोई नामांकन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन के लिए जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स स्थित डिप्टी कमिश्नर के कोर्ट रूम में उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्ति ही आ सकते हैं।