Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर JALANDHAR : गोली चलने से CIA स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर की मौत

JALANDHAR : गोली चलने से CIA स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर / क्राईम )

महानगर में बीती रात पटेल चौक में पड़ते थाना डिवीजन नंबर 2 के अंदर बने सीआईए स्टाफ देहाती पुलिस के दफतर के बाहर बनी पार्किंग में गोली लग जाने से एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई है।

इस सबंधी जानकारी देते हुए ए एस आई विजय कुमार ने बताया की 7 बजे के लगभग सूचना मिली की गोली चलने से सीआईए स्टाफ देहाती के सब-इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह की मौत हो गई है। भोगपुर के रहने वाले बताये जा रहे है। 174 की कार्यवाही करते हुए मृतक सब इंस्पैक्टर भूपेंद्र सिंह का शव सिविल अस्पताल में भेज दिया है और आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक सब इंस्पेक्टर की कार और सरकारी पिस्टल भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है की वह अपनी निजी गाड़ी में बैठकर सरकारी पिस्तौल साफ कर रहे थे और इसी दौरान गलती से गोली चल गई। जो भूपिंदर सिंह को लगी और वहीं सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई।

You may also like

Leave a Comment