Saturday, January 18, 2025
Home दिल्ली चाइनीज कंपनी VIVO आज लॉन्च करेगी अपना नया 5G स्मार्टफोन, कीमत रहेगी बजट फ्रेंडली

चाइनीज कंपनी VIVO आज लॉन्च करेगी अपना नया 5G स्मार्टफोन, कीमत रहेगी बजट फ्रेंडली

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/ऑटो/बिज़नेस)

नई दिल्ली: टेक बाजार में अपनी खास पहचान बनाने वाली चाइनीज कंपनी VIVO आज यानि 21 मई को Y-सीरीज का अपना नया 5G फ़ोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी बाजार में आज अपना नया स्मार्टफोन वीवो Y200 प्रो लॉन्च करेगी।

कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फोन का टीजर जारी कर लॉन्च डेट कन्फर्म की थी। जिसमें कंपनी ने यह भी पुष्टि की थी कि Y200 प्रो 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट और 50MP कैमरे के साथ आएगा। वहीं वीवो के इस स्मार्ट फ़ोन की कीमत कीमत भारत में 20,000 रुपए से भी कम होगी।

VIVO Y200 PRO 5G के फीचर्स :

स्क्रीन: वीवो कंपनी अपने इस Y200 प्रो 5G फोन में 6.78 इंच की फुल HD पंच-होल ​डिस्प्ले देने जा रही है। यह एमोलेड पैनल पर बनी 3D कर्व्ड स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। जबकि इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स होगी।

कैमरा: वहीं अगर बात करें कैमरे की तो कंपनी ने फोटोग्राफी के शौकीन लोगों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा है। कंपनी द्वारा फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं इसके बैक पैनल पर 64MP OIS कैमरा और 2MP Bokeh लेंस भी मिल सकता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेम और स्टोरेज: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Y200 प्रो 5G फोन को 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ 8GB एक्सपेंडेबल रैम भी दी जा सकती है। यह टेक्नोलॉजी फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इस फ़ोन को 16GB रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल को 128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

प्रोसेसर और OS: कंपनी द्वारा Y200 प्रो 5G फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड OS दिया जा सकता है, जिसे रन करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट मिल सकता है।

बैटरी: पावर बैकअप के​ लिए इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक के साथ 5,000mAh बैटरी मिल सकती है।

कलर ऑप्शन: यह फोन भारतीय ग्राहकों को बाजार में 2 कलर ऑप्शन सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। इस मोबाइल के ब्लैक मॉडल की थिकनेस 7.49mm और ग्रीन कलर वैरिएंट की थिकनेस 7.57mm बताई जा रही है।

You may also like

Leave a Comment