Sunday, January 19, 2025
Home क्राईम केमिस्ट को CIA स्टाफ बनकर ठगा, जानें पूरा मामला

केमिस्ट को CIA स्टाफ बनकर ठगा, जानें पूरा मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/ क्राइम)

जालंधर : केमिस्ट ब्लैकमेल मामले में पुलिस ने कई खुलासे किये है। इस दौरान पुलिस ने नामजद किए रॉकी के बाबू लाभ सिंह नगर स्थित घर में रेड की, लेकिन इस दौरान उनके घर में कोई नहीं मिला, सभी फरार थे।

इस सबंध में चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज अवतार सिंह ने कहा कि रॉकी का मोबाइल स्विच ऑफ है। उसकी लास्ट लोकेशन शहर की ही है। उन्होंने कहा कि रॉकी के ठिकानों पर रेड की जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रॉकी की गिरफ्तारी के बाद कई पहलुओं से पर्दा उठ सकता है।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को रॉकी व उसके साथी सी.आई.ए. स्टाफ के फर्जी मुलाजिम बन कर संजय गांधी नगर स्थित अर्जुन विश्वास की मेडिकल शॉप पर जाकर उसे पूछताछ करने लगे। फर्जी मुलाजिम बन दुकान मालिक पर नशीली दवाइयां बेचने का आरोप लगाया। हद तो तब हुई जब अर्ज्जुन को जबरदस्ती दुकान से उठा कर ई रिक्शा में भगवान वाल्मीकि चौक स्थित ए.सी. मार्कीट में ले आए। इसके बाद रॉकी ने कैमिस्ट के फोन पर उसकी पत्नी को फोन कर खुद को सी.आई.ए. स्टाफ का कर्मी बता कर कैमिस्ट को छोड़ने के लिए एक लाख की रंगदारी मांगी, लेकिन सौदा 50 हजार रुपए में हुआ।

You may also like

Leave a Comment