दोआबा न्यूज़लाईन (चंडीगढ़/पंजाब)
किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़-दिल्ली के बीच यात्रा में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली से चंडीगढ़-दिल्ली तक जाने वाले यात्रियों को अब ज्यादा पैसे भरने पड़ रहे है ।
जानकारी के मुताबिक, टिकट का रेट सामान्य से करीब पांच गुणा हो गया है। चंडीगढ़ से दिल्ली की एयर टिकट और दिल्ली से चंडीगढ़ की टिकट पहले जहां सामान्य दिनों में लगभग 3 हजार रूपये होती थी वहीं 13 फरवरी के लिए यह यह 9,104 से 17,021 रुपए हो गई है।
जिन लोगों को चंडीगढ़ से किसी जरूरी काम से बाहर जाना है और यात्रा में देरी नहीं कर सकते वह महंगे दामों में भी टिकट ले रहे हैं। बता दें कि किसानों के 13 फरवरी काे दिल्ली चलो मार्च के चलते हाईवेज पर काफी दिक्कत पैदा हो रही है। पुलिस ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बॉर्डर के पास सड़कों पर बैरिकेडिंग की हुई है। दूसरी ओर, दिल्ली को जाने वाली ट्रेन भी पूरी तरह से फुल हैं। जिसके कारण लोगो को मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।