Home देश Breaking News: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में Blast, 10 की मौत और 20 मजदूर झुलसे

Breaking News: तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में Blast, 10 की मौत और 20 मजदूर झुलसे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

तेलंगाना: हैदराबाद के तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के पटंचेरुवु इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में आज सुबह जोरदार धमाके के बाद आग लग गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 10 की मौत हो गई है और 20 अन्य मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह धमाका सिगाची केमिकल फैक्ट्री में रीएक्टर फटने के कारण हुआ है, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई।

जानकारी के अनुसार धमाका इतना जबरदस्त था कि इससे आसपास की कई इमारतें कई हिल गईं और केमिकल फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा भी पूरी तरह ढह गया है। घटना के बाद आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। विस्फोट के बाद फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

You may also like

Leave a Comment