Saturday, January 18, 2025
Home दिल्ली Breaking: दिल्ली के CM केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट-2 जून को हर हालत में होना होगा पेश

Breaking: दिल्ली के CM केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, कोर्ट-2 जून को हर हालत में होना होगा पेश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (नई दिल्ली/राजनीति)

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर निकल कर यह सामने आ रही है कि आप कन्वीनर और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें जमानत दे दी है। यह जमानत कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक दी है।

कोर्ट के अनुसार केजरीवाल को 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है। जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने जमानत का आदेश पारित किया है। बता दें कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ED द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि ईडी ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का जोरदार विरोध किया था। लेकिन इसके बावजूद भी कोर्ट ने सभी तथ्यों को जांचते हुए केजरीवाल को 1 जून तक जमानत दे दी है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी स्कैम मामले में ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सुनवाई कर रहा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले उनकी याचिका खारिज कर दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के सामने वर्तमान अपील की गई। जबकि 7 मई को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का संकेत दिया था ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकें।

You may also like

Leave a Comment