Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर SGL अस्पताल में PNB बैंक द्वारा लगाया गया रक्तदान CAMP

SGL अस्पताल में PNB बैंक द्वारा लगाया गया रक्तदान CAMP

by Doaba News Line

PNB बैंक के 130वें स्थापना दिवस पर हुआ कैंप का आयोजन

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/स्वास्थ्य)

जालंधर: शहर के बाबा कश्मीरा सिंह जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित एसजीएल सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल अस्पताल में पंजाब नेशनल बैंक के 130वें स्थापना दिवस पर बैंक के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के उपाध्यक्ष और सीईओ मनिंदर पाल सिंह रियाड़ द्वारा जालंधर सर्कल हेड हरविंदर सिंह रंधावा व अन्य बैंक कर्मचारियों का स्वागत करते हुए शिविर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एम.सी.सी प्रधान एस.के. जैन, मंडल अध्यक्ष (एआईपीएनबीओए) राजेश क्रिच, सर्कल सचिव (एआईपीएनबीओए) अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोमती महाजन और अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment