Sunday, January 19, 2025
Home पंजाब पंजाब में BJP ने जारी की दूसरी List, जानें किसको कहाँ से मिला टिकट

पंजाब में BJP ने जारी की दूसरी List, जानें किसको कहाँ से मिला टिकट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (पंजाब/राजनीति )

पंजाब: लोकसभा चुनावों के चलते जहां सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं वहीं सभी पार्टियों द्वारा अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी की जा रही है। भाजपा ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है जिसमें उन्होंने बठिंडा सीट से पूर्व IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से अनिता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से मनजीत सिंह मन्ना को टिकट दिया है।

बता दें कि इससे पहले भी भाजपा ने 30 मार्च को लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट में पार्टी ने 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। लिस्ट के अनुसार पार्टी ने जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू, पटियाला से परनीत कौर और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू को टिकट दिया था।

वहीं भाजपा ने इस बार गुरदासपुर से मौजूदा सांसद सनी देओल का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर दिनेश बब्बू को टिकट दिया है। दरअसल पार्टी का मानना है कि गुरदासपुर की जनता सनी देओल से खुश नहीं है क्योंकि वे वहां कभी नहीं आते हैं।

You may also like

Leave a Comment