Saturday, November 23, 2024
Home क्राईम HARYANA पुलिस की बड़ी कामयाबी, 40 क्विंटल चूरा पोस्त का अंतर्राज्यीय तस्कर झारखंड से गिरफ्तार

HARYANA पुलिस की बड़ी कामयाबी, 40 क्विंटल चूरा पोस्त का अंतर्राज्यीय तस्कर झारखंड से गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (हरियाणा/क्राईम)

प्रदेश पुलिस ने डेढ़ महीने पहले प्रदेश के पलवल जिले में केएमपी टोल से 3 करोड़ की चुरा पोस्त बरामद मामले में मुख्य आरोपी को झारखण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विदित है कि अक्टूबर माह में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेश में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी ने सुराग जुटाते हुए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में एक संदिग्ध ट्रक को केएमपी टोल प्लाजा पर रोका गया था। जांच में ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चुरा पोस्त, जो कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए थी। उक्त ट्रक जो झारखंड के चतरा से चलकर हरियाणा से होते हुए राजस्थान के जोधपुर जा रहा था। हरियाणा एनसीबी की टीम ने उक्त केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले थे। हालांकि मुख्य आरोपी झारखण्ड का था, जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अंतरराज्यीय तस्कर पर पहले से ही दर्ज है झारखण्ड में 2 मुक़दमे

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए केस नंबर 316 दिनांक 27/10/23 थाना सदर पलवल में दर्ज किया था, जिसमें लगभग 40 किंवटल चूरा पोस्त का असल तस्कर विवेक उर्फ़ डबलू को जिला चतरा, झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पर पहले से ही झारखण्ड में 2 मुक़दमे दर्ज है।

आरोपी को अदालत में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि उपरोक्त अभियोग में निरंतर जांच करते हुए सबूत जुटाकर अन्तर्राजीय तस्कर को गिरफतार किया गया है और प्रदेश में माननीय अदालत में जल्द पेश कर का पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा। हरियाणा एनसीबी ने नशीले पदार्थों और अवैध पदार्थों के खतरे से निपटने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। गिरफ्तारियों के साथ यह सफल ऑपरेशन, प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को रेखांकित करता है।

You may also like

Leave a Comment