दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : निगम यूनियन की हड़ताल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जहां 4 दिनों बाद यूनियन ने हड़ताल खत्म कर दी है। इसे लेकर जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर ने जानकारी दी है कि आज हुई मीटिंग के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया है। इसके बाद कल यानि मंगलवार से शहर में दोबारा कूड़े की लिफ्टिंग शुरू होगी। सही ढंग से कार्य किये जायेगे। मीटिंग में हड़ताल पर गए यूनियन के सदस्यों से सहमति बन गई है। जिसके बाद वह दोबारा से काम पर लौट रहे है। हड़ताल खत्म होने पर शहर में सफाई, कूड़े की लिफ्टिंग सहित अन्य काम कल से शुरू होंगे।

सरकारी छुट्टियों के दिन काम करने या सरकारी छुट्टी के पैसे मिलने की बात कर्मियों ने रखी थी। इस दौरान मेयर बोले- इसके लिए मता बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। फिलहाल अप्रैल महीने से सरकारी छुट्टियों के पैसे कर्मियों को दिए जाएगी। इस दौरान हर 3 महीने बाद कर्मियों को सरकारी छुट्टियों को पैसे दे दिए जाएगे।
मुख्य मांगे
त्यौहारों और छुट्टियों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों, सीवरमैन और ड्राइवरों को अमृतसर निगम की तरह 13वें वेतन के रूप में अतिरिक्त भुगतान किया जाए।
कुछ सप्ताह पहले निगम प्रशासन ने यूनियनों की मांग पर 16 सफाई सेवकों को सेनेटरी सुपरवाइजर के पद पर प्रमोशन के आदेश जारी किए थे, लेकिन सरकार से इसकी औपचारिक मंजूरी अभी तक नहीं मिली।