Home Uncategorized जालंधर : रमन अरोड़ा, ATP, मखीजा और महिला इंस्पेक्टर को लेकर आया बड़ा फैसला, पढ़ें

जालंधर : रमन अरोड़ा, ATP, मखीजा और महिला इंस्पेक्टर को लेकर आया बड़ा फैसला, पढ़ें

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : भ्रष्टाचार के मामले में विधायक रमन अरोड़ा केस में सभी आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज विधायक, महेश मखीजा और एटीपी सुखदेव वशिष्ट व हरप्रीत कौर को कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि रमन अरोड़ा और महिला इंस्पेक्टर हरप्रीत की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सुनवाई हुई। वहीं बाकि बचे दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी। महेश मखीजा ने अदालत में बयान दिया कि अमृतसर मेडिकल कॉलेज जांच के बाद जेल प्रशासन की तरफ से कोई भी दवा नहीं दी जा रही है, उन्हें इलाज संबंधी दवा की आवश्यकता है।

बताते चले कि रमन अरोड़ा ने कोर्ट में रेगुलर बेल को लेकर जमानत याचिका लगाई हुई है। रमन अरोड़ा की वॉइस रिकॉर्डिंग को लेकर भी विजिलेंस कोर्ट में केस चला रही है। बीते दिनों विधायक के बेटे राजन अरोड़ा को शर्तों के आधार पर कोर्ट से सितंबर तक की जमानत मिली है। इसके बाद राजन को कोर्ट ने विजिलेंस का सहयोग देने के आदेश दिए। समाधि को लेकर भी हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने समाधि के मामले में 5 अगस्त को अगली तारीख दी है।

You may also like

Leave a Comment