Saturday, August 23, 2025
Home jammu and kashmir पुंछ में सेना ने ऑपरेशन “शिवशक्ति” में ढेर किए 2 आतंकी, भारी मात्रा में असला-बारूद बरामद

पुंछ में सेना ने ऑपरेशन “शिवशक्ति” में ढेर किए 2 आतंकी, भारी मात्रा में असला-बारूद बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

पुंछ: जम्मू कश्मीर के आसपास के इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ लगातार जारी रहती है। इसी कड़ी में पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया है। जिनके पास से 3 हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

इस आतंकी एनकाउंटर ऑपरेशन को शिवशक्ति नाम दिया गया। यह पिछले 2 दिनों में सेना का दूसरा एनकाउंटर है। वहीं ऑपरेशन शिवशक्ति के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी। जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ।

बता दें कि 28 जुलाई को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों में से एक पहलगाम हमले का मुख्य आरोपी सुलेमान था। बाकी दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुए थे।

You may also like

Leave a Comment