Saturday, January 18, 2025
Home jammu and kashmir कुपवाड़ा में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर 2 आतंकी मार गिराए, LoC पर कर रहे थे घुसपैठ

कुपवाड़ा में सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन कर 2 आतंकी मार गिराए, LoC पर कर रहे थे घुसपैठ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से फिर एक बार आतंकियों के घुसपैठ की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में LoC पर सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। यह ऑपरेशन सेना और पुलिस द्वारा जॉइंट किया गया है। जिसमें उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि बीते शुक्रवार को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी दिखी। इसके बाद जॉइंट आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें उन्होंने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया। तलाशी के दौरान आतंकियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद मिले हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी बताया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले 28 सितंबर को भी कठुआ में बिलावर के कोग-मंडली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें मुठभेड़ के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ के दूसरे दिन भी 1 आतंकी मारा गया था।

You may also like

Leave a Comment