Saturday, January 18, 2025
Home लाइफस्टाइल क्या आप भी प्लास्टिक की बोतलों में पी रहे है पानी,तो जाने इसके बड़े नुक्सान

क्या आप भी प्लास्टिक की बोतलों में पी रहे है पानी,तो जाने इसके बड़े नुक्सान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (स्वास्थ्य/लाइफस्टाइल)

लाइफस्टाइल: प्लास्टिक की बोतलें पानी पीने व स्टोर करने के लिए हर एक इंसान यूज़ करता है | हम इन बोतलों से पानी तो पीते है परन्तु स्वास्थ्य के साथ होने वाले नुक्सान से अनजान है | ग्लेशियर्स और नदियों से बहने वाला सदियों पुराना और शुद्ध पानी प्लास्टिक की बोतलों में डालने के बाद पानी कितना हानिकारक हो जाता है सायद आपको यह बात नहीं पता है | रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. क्या कहते है |

डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक बोतल में मौजूद पानी काफी टॉक्सिक होता है में मौजूद पानी काफी टॉक्सिक होता है, जिसमें नैनोप्लास्टिक्स पाए जाते हैं, जो कई ऑर्गन और इम्यून सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं | इस समस्या से निपटने के लिए कई तरीके विकसित किए गए, फिर भी कोई भी पूरी तरह से सफल नहीं हुआ है | फिर भी आप कुछ एहतियात बरत सकते हैं “

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर प्लास्टिक की बोतल में पानी एक दिन पुराना हैं तो उसका सेवन ना करे बासी पानी हानिकारक पदार्थो के कंसन्ट्रेशन को बढ़ा सकता है जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है |

प्लास्टिक को स्टील या कांच से रिप्लेस करें | ये ऑप्शन हार्मफुल केमिकल्स का रिसाव नहीं करते हैं और लॉन्ग टर्म यूज के लिए सुरक्षित हैं

जैसे कई बार आप गर्म पानी प्लास्टिक की बोतल में डालकर ऑफिस या स्कूल ले जाते है पानी में पिघलता प्लास्टिक का सेवन कर रहे हैं | जिससे की स्वास्थ्य खराब रहने की संभवना बनी रहती है | तो पानी पिए प्लास्टिक नहीं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद | यह खबर आपको जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है | ऊपर दी गई जानकारी को अपनाने से पहले अपने फ़ैमिली डॉ. की सलाह जरूर लें |

You may also like

Leave a Comment