Monday, October 27, 2025
Home एजुकेशन APJ कॉलेज के छात्र का लिमिटेड कंपनी द्वारा ₹6.24 लाख के CTC पर चयन

APJ कॉलेज के छात्र का लिमिटेड कंपनी द्वारा ₹6.24 लाख के CTC पर चयन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स को संयुक्त कैंपस भर्ती अभियान के दौरान द लर्निंग रूट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने छात्र के चयन की घोषणा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है। कॉलेज के छात्र परम आहूजा ने ₹6.24 लाख प्रति वर्ष के प्रभावशाली सीटीसी के साथ प्लेसमेंट हासिल किया है, जो संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उनकी सफलता समग्र शिक्षा और कौशल संवर्धन के माध्यम से रोजगार योग्य प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

वहीं छात्रों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने कहा कि एपीजे में हमारा उद्देश्य न केवल ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि अपने छात्रों को आत्मविश्वास, क्षमता और प्रतिस्पर्धी वातावरण में उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता से सशक्त बनाना है। यह चयन उनकी कड़ी मेहनत और हमारे संकाय और प्लेसमेंट मेंटर्स द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन का प्रमाण है।

वहीं प्रिंसिपल ने प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की भी सराहना की और डीन, प्लेसमेंट सेल डॉ. मुनीष गुप्ता और डॉ. मनीषा शर्मा के निरंतर सहयोग और समन्वय की सराहना की, जिनकी मार्गदर्शन और प्रतिबद्धता ने छात्रों के लिए ऐसे सफल करियर अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कॉलेज चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल और पुरस्कृत पेशेवर सफर के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता है।

You may also like

Leave a Comment