Tuesday, August 5, 2025
Home (मुंबई सेलेब्रेटी मास्टर सेफ के विनर बने “अनुपमा” के अनुज, मास्टर सेफ की ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपए

सेलेब्रेटी मास्टर सेफ के विनर बने “अनुपमा” के अनुज, मास्टर सेफ की ट्रॉफी के साथ जीते 20 लाख रुपए

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

मनोरंजन: इंडिया के मोस्ट फेवरेट कुकरी शो मास्टर शेफ की तर्ज पर शुरू हुए ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ का पहला सीजन खत्म हो गया है। ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ के पहले सीजन की ट्रॉफी “अनुपमा” सीरियल के चर्चित किरदार अनुज यानि गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है। इसी के साथ हमें सीजन 1 का विनर भी मिल गया है। इसी जीत के साथ गौरव खन्ना भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बन गए हैं। गौरव खन्ना सेलेब्रेटी मास्टरशेफ की ट्रॉफी के साथ प्राइस मनी 20 लाख रुपए कैश के साथ कई अन्य उपहार अपने साथ जीत कर घर ले गए हैं।

बताया जा रहा है कि एक्टर गौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर गौरव ने अपनी स्वादिष्ट कटहल डिश और आइसक्रीम डेजर्ट से जजों को खुश कर दिया। आखिरी एपिसोड में भी उन्होंने अपनी डिश से सारे जजों का दिल जीत लिया और विनर बन गए।

वहीं सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के ग्रैंड फिनाले में निक्की तंबोली को फर्स्ट रनर-अप अनाउंस किया गया, जबकि तेजस्वी प्रकाश ने तीसरी पोजिशन हासिल की। वहीं फैसल शेख और राजीव अदतिया टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल रहे। बताते चलें कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का प्रीमियर 27 जनवरी, 2025 को हुआ था और 11 अप्रैल को इसका पहला सीज़न खत्म हो गया था।

You may also like

Leave a Comment