Saturday, January 18, 2025
Home देश हवाई सफर करना हुआ सस्ता, इस एयरलाइन्स ने हटाया फ्यूल चार्ज

हवाई सफर करना हुआ सस्ता, इस एयरलाइन्स ने हटाया फ्यूल चार्ज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (देश/व्यापार)

नई दिल्ली: इंडिगो एयरलाइन्स में सफर करने के चाहवान यात्रियों के लिए एक खास खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल इंडिगो ने टिकटों पर फ्यूल चार्ज वसूलना बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल इंडिगो ने यह फ्यूल चार्ज करीब तीन महीने पहले ईंधन के लगातार बढ़ते दामों के चलते लगाना शुरू किया था। इंडिगो द्वारा हटाए गए फ्यूल चार्ज के बाद अब फ्लाइट टिकट के दामों में भी कमी आएगी। जिसके चलते इस एयरलाइन्स में सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर भी सीधा असर पड़ेगा।

इंडिगो एयरलाइन्स के प्रबक्ता ने बताया कि फ्यूल चार्ज हटाने का फैसला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में गिरावट के चलते लिया गया है। जिसके बाद से अब एयरलाइन्स के उभोक्ताओं को अतिरिक्त चार्ज से छुटकारा मिलेगा। अभी तक फ्यूल चार्ज के तौर पर 300 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक वसूले जा रहे थे। इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ ATF की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है। इसलिए हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराए और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे.”

पहले था इतना फ्यूल चार्ज

कंपनी द्वारा फ्यूल चार्ज हटाने के बाद टिकट किराए में काफी कमी आएगी। क्यूंकि अगर उड़ान की दूरी 500 किलोमीटर तक हो तो प्रत्येक यात्री से 300 रुपए का ईंधन शुल्क लिया जाता था और 501-1,000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह राशि 400 रुपए फ्यूल चार्ज था। ईंधन शुल्क 1,001-1,500 किलोमीटर के लिए 550 रुपए जबकि 1,501-2,500 किलोमीटर के लिए 650 रुपए और 2,501-3,500 किलोमीटर के लिए 800 रुपए था। वहीं 3,501 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी के लिए यह राशि 1,000 रुपए थी। ईंधन शुल्क हटने से इंडिगो की विमान टिकट की कुल कीमत में कम से कम 300 रुपए से 1,000 रुपए की कमी आ जाएगी।

You may also like

Leave a Comment