Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर आदमपुर की पुलिस ने दो नशा तरस्कर पकड़े, 20 किलों डोडे चूरापोस्त बरामद

आदमपुर की पुलिस ने दो नशा तरस्कर पकड़े, 20 किलों डोडे चूरापोस्त बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन (जालंधर/क्राईम)

जालंधर : थाना आदमपुर की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 20 किलों डोडे चूरापोस्त बरामद हुए है। इस बारे में जानकारी देते हुए SP आदमपुर सुमित सूद ने बताया कि दिनांक 13.04.2024 को एसआई अवतार सिंह पुलिस पार्टी के साथ माता गुजरी नर्सिंग कॉलेज के नजदीक चेकिंग कर रहे थे। जिस दौरान गगनदीप सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी ढींडसा थाना मूनक जिला संगरूर और बेअंत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी खदाल थाना ब्रेटा जिला मानसा जो ट्रक नंबर पीबी 11 डीसी 5921 ब्रांड टाटा चला रहा था। दोनों को काबू कर डोडे चूरापोस्त पकड़े है।

आगे उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एसआई अवतार सिंह ए:15-बी एनडीपीएस एक्ट थाना आदमपुर जिला जालंधर द्वारा मुकदमा नंबर 55 दिनांक 13.04.2024 दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकालकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ढूंढे जाएंगे। ताकि पता लगाया जा सके कि यह नशा कहा से भेजा जाता है।

You may also like

Leave a Comment