Wednesday, August 6, 2025
Home क्राईम आदमपुर पुलिस ने नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया 1 व्यक्ति, 110 नशीली गोलियां बरामद

आदमपुर पुलिस ने नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया 1 व्यक्ति, 110 नशीली गोलियां बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर ग्रामीण के अंतर्गत आते आदमपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 110 नशीली गोलियां बरामद कर सफलता हासिल की है। नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत परमिंदर सिंह हीर, पीपीएस, पुलिस अधीक्षक (स्थानीय और जांच) और रशपाल सिंह, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक (विशेष अपराध और उप-मंडल आदमपुर) के कुशल नेतृत्व में इंस्पेक्टर हरदेवप्रीत सिंह, मुख्य अधिकारी, आदमपुर पुलिस स्टेशन ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 110 नशीली गोलियां बरामद करके सफलता हासिल की है।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते रशपाल सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (विशेष अपराध एवं सब-डिवीजन आदमपुर) ने बताया कि दिनांक 22.06.2025 को एएसआई परमजीत सिंह सहित एक पुलिस पार्टी गश्त के संबंध में दशहरा ग्राउंड अलावलपुर के सामने पहुंची जहां पर हरमनदीप सिंह पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी महुल्ला रामगढि़या अलावलपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से पुलिस पार्टी को 110 खुली नशीली गोलियां बरामद हुई। जिस पर मुकदमा नंबर 99 दिनांक 22.06.2025 धारा 22/61/85 एनडीपीएस एक्ट थाना आदमपुर जिला जालंधर देहाती दर्ज कर आरोपी हरमनदीप सिंह को मामले में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा तथा पुलिस रिमांड हासिल करके आगे की पूछताछ की जाएगी।

You may also like

Leave a Comment