Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर पुराने मामले में AAP विधायक शीतल अंगुराल को कोर्ट से मिली राहत, जानें क्या है मामला..?

पुराने मामले में AAP विधायक शीतल अंगुराल को कोर्ट से मिली राहत, जानें क्या है मामला..?

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन: (जालंधर/राजनीति)

जालंधर वेस्ट से AAP विधायक शीतल अंगुराल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को हाई कोर्ट ने गैंबलिंग (जुआ) एक्ट के पुराने केस में उन्हें बड़ी राहत प्रदान की है, कोर्ट ने उन्हें इस केस से बरी कर दिया है।

वहीं बरी होने के बाद विधायक अंगुराल का यह कहना है कि कोरोना काल साल 2020 में कांग्रेस सरकार ने उन पर झूठा केस लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया था। लेकिन तब भी उन्हें इस बात का यकीन था कि उन्हें जल्द ही इंसाफ मिलेगा और आज मिला भी। आज इस केस की सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ कोर्ट में कोई सबूत न पाए जाने पर उनके कोर्ट में बेकसूर साबित होने पर उन्हें बरी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मोहल्ला कोट सदीक में गोला नाम के व्यक्ति के घर पर रेड कर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनसे पुलिस को करीब 2 लाख 595 रुपए कैश मिला था। इस केस में शीतल अंगुराल सहित कुल 13 लोग आरोपी बनाए गए थे।

You may also like

Leave a Comment