Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर वेस्ट उप चुनाव: AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने ली मंत्री पद की शपथ

वेस्ट उप चुनाव: AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने ली मंत्री पद की शपथ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर विधानसभा वेस्ट सीट से भारी बहुमत से जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता मोहिंदर भगत ने बीते कल चंडीगढ़ में विधायक पद की शपथ ले ली है। उन्होंने चंडीगढ़ पहुंचकर शपथ ग्रहण की। सरकार ने शपथ ग्रहण के लिए गवर्नर हाउस से समय मांगा था, तो उन्हें कल का समय दिया गया था। विजेता रहे मोहिंदर भगत को जल्द मंत्री के तौर पर नवाजा जाएगा। खबर यह भी है कि उन्हें स्पोर्ट्स मंत्री का पद दिया जा सकता है।

वहीं शपथ से पहले भगत ने सीएम मान से अपने परिवार के साथ मुलाकात की थी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि जिस हलके से भगत चुनाव जीते हैं, वह उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब माना जाता है। वेस्ट हलके में ही सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मार्किट और फैक्ट्रियां हैं। ऐसे में सरकार स्पोर्ट्स मंत्री जालंधर से ही बनाना चाहती है।

You may also like

Leave a Comment