Home पंजाब फिरोजपुर मंडल कार्यालय में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के लिए एक कार्यशाला का किया गया आयोजन

फिरोजपुर मंडल कार्यालय में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के लिए एक कार्यशाला का किया गया आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल के कार्मिक अधिकारी बिजेन्द्र कुमार की अध्‍यक्षता में आज यानि 23 मई को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए मंडल कार्यालय के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सागर वत्स, मंडल कार्मिक अधिकारी, राकेश कुमार सहायक कार्मिक अधिकारी एवं मुख्‍य कार्यालय अधीक्षकों ने भाग लिया। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक समेत प्लास्टिक कचरे के उपयोग को कम करना, प्लास्टिक कचरे को अलग करना, रीसाइक्लिंग या दोबारा इस्तेमाल के जरिए संग्रह, इसका समुचित निपटान, सिंगल यूज प्लास्टिक के दीर्घकालिक विकल्पों को बढ़ावा देना आदि है।

इस वर्कशॉप के तहत बिजेन्द्र कुमार ने उपस्थित कर्मचारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया और साथ ही बताया कि यह पर्यावरण के लिए किस तरह से हानिकारक है। इस दौरान सुमित कुमार, गोविंदा, करम चंद, सविता,सर्वेश्वरी, राजविंदर और अन्य उपस्थित कर्मचारियों ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए अपने व्यक्तिगत सुझाव भी साझा किया। इसके अलावा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी प्लास्टिक अपशिष्ट की कमी को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

You may also like

Leave a Comment