Tuesday, September 23, 2025
Home एजुकेशन लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर एक सेमिनार आयोजित

लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर एक सेमिनार आयोजित

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के गुलाब देवी रोड पर स्थित लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन में आयुर्वेदिक विभाग और गुलाब आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म केंद्र, जालंधर के संयुक्त प्रयासों से आज 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – आयुर्वेद लोगों के लिए, आयुर्वेद पृथ्वी के लिए।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. अनीता, डॉ. दलवीर, डॉ. प्रियंका और गुलाब आयुर्वेदिक और पंचकर्म से डॉ. उर्वशी अरोड़ा ने आज के दिन को मनाने के कारण और विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. प्रियंका ने अपने संबोधन में उपस्थित लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से अवगत कराया। डॉ. दलवीर ने आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों और उन्हें अपनाकर व्यक्ति कैसे खुद को स्वस्थ रख सकता है, इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. उर्वशी अरोड़ा ने दैनिक जीवन में स्वस्थ रहने के लिए आयुर्वेद के प्रमुख अंग पंचकरण को अपनाने का संदेश दिया।

वहीं आज के सेमिनार का मुख्य आकर्षण आयुर्वेद और स्वास्थ्य पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी, जिसका संचालन आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनीता ने किया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विजेता छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिए गए। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गुलाब आयुर्वेदिक्स के रणवीर सिंह, गुलाब देवी अस्पताल प्रबंधन और कॉलेज के छात्रों का विशेष सहयोग रहा।

You may also like

Leave a Comment