Home क्राईम Jalandhar : रामामंडी के एकता नगर में खड़ी कार में सुबह एक व्यक्ति ने लगाई आग, पैसे के लेन-देन का है मामला

Jalandhar : रामामंडी के एकता नगर में खड़ी कार में सुबह एक व्यक्ति ने लगाई आग, पैसे के लेन-देन का है मामला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के रामामंडी के एकता नगर में आज तड़के सुबह खाली प्लाट में खड़ी कार को किसी ने आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार एकता नगर मोहल्ले में आज सुबह एक व्यक्ति द्वारा खड़ी कार में पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी गई। आग इतनी तेज थी की कार जलकर पूरी तरह से कबाड़ बन गई। आग की खबर मोहल्ले में फैलने के बाद लोगों में अफरा- तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब तक लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक कार बुरी तरह से जल चुकी थी। कार मोहल्ले में रहने वाले ठेकेदार किशन लाल नाहर की थी।

 

 

वहीं पीड़ित परिवार ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर कार को जलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहल्ले के ही दीपक भट्टी उर्फ दीपू, उसके साले लव सोहता और बेटे बब्बू ने कार में आग लगाई है। परिवार के अनुसार आरोपी परिवार ने उनसे पैसे उधार लिए हुए थे लेकिन अब जब उन्होंने पैसे मांगे तो पैसे वापिस देने की बजाए उन्होंने उसकी कार जला दी। परिवार ने बताया कि आरोपियों द्वारा पहले भी रंजिश में आकर उनका ट्रेक्टर जला दिया गया था।

घटना के बाद परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपू को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसका बेटा और साला फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment